छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2025: आज विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन…

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में सीएम साय शामिल होंगे। आज दूसरे दिन कई मुद्दों को लेकर सदन गरमाने के आसार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के उल्लेख के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल में शिक्षा, वन, राजस्व विभाग पर चर्चा होगी। सीएम साय, वनमंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा विधायकों के सवालों जवाब देंगे। ध्यानाकर्षण में गृह और नगरीय प्रशासन विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके साथ ही बिलासपुर के लोफंदी गांव में कई लोगों की मौत और अरपा नदी में प्रदूषण का मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकती है। इसके अलावा पंचायती राज संशोधन द्वितीय अध्यादेश पटल पर रखा जाएगा। बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। यह 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।