5 लाख कर्मचारियों के बल्ले बल्ले सरकार ने अधिकारी कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा 3% बढ़ाया कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 मार्च से कर्मचारी नेताओं ने किया स्वागत

जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 कर्मचारी भवन बुढ़ापारा रायपुर के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं अनिल श्रीवास्तव प्रांतीय संरक्षक छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ते के तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के आदेश का स्वागत किया है और कहां है कि अब केंद्र सरकार के कर्मचारी के बराबर राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हो गया कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया है की होली पर्व के पहले सरकार ने महंगाई भत्ते का आदेश जारी कर दिया एवं अनुरोध किया है कि उक्त महंगाई भत्ते का आदेश का आर्थिक लाभ 1 जुलाई 2024 से प्रदेश के कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए था क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 53% महंगाई भत्ता भुगतान कर रही है जबकि राज्य के कर्मचारियों को उक्त आदेश के उपरांत 1 मार्च 2025 से 53% का महंगाई भत्ता प्राप्त होगा इसके पूरे 50% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा था