UP गाजीपुर के रहने वाले 21 साल के युवक ने रायपुर में की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर : तिल्दा इलाके में एक श्रमिक ने खुदकुशी कर ली। यूपी के रहने वाला यह मजदूर तिल्दा की एक फैक्ट्री में काम करता था। लेबर क्वार्टर में फांसी के फंदे से लटकी इसकी लाश मिली।पुरा मामला तिल्दा इलाके की कृष्णम इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। इस कंपनी में 21 साल का विकास राजभर काम करता था।
यूपी के जिला गाजीपुर का रहने वाला विकास की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हाे सका है। आस-पास काम करने वाले दूसरे श्रमिकों ने बताया कि देर रात खाना खाकर विकास अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब बाहर नहीं निकला तो खिड़की से झांकने पर उसकी लाश नजर आई, इसके बाद पुलिस को खबर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमॉर्टम के लिए विकास की लाश को भेजा।
फिलहाल, विकास के कमरे के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूछताछ में विकास के साथियों ने भी अब तक किसी तरह की संदिग्ध बात नहीं बताई है। पुलिस ने विकास के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है, अब इसकी कॉल डिटेल की जांच की जाएगी, ताकि विकास की मौत का के कारण का पता लगाया जा सके। पोस्टमॉर्टम के बाद विकास के शव को UP भेजने की तैयारी है। पुलिस इंडस्ट्री प्रबंधन से भी सुसाइड मामले में पूछताछ कर रही है। पिछले साल 2023 में इसी कृष्णम इंडस्ट्रीज में एक हादसे में श्रमिक की जान चली गई थी। इंडस्ट्री की टीन शेड में 100 फीट ऊपर काम कर रहा रहे दो मजदूर नीचे गिर गए थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस इंडस्ट्री में वायर मैन्युफैक्चरिंग की जाती है।