पीएम मोदी की बुजुर्गों को इस बड़ी सौगात का अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने किया स्वागत
रायपुर : आयुष्मान योजना से अब 70+ उम्र वाले सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। बुधवार, 11 सितंबर को मोदी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना में शामल किया जाएगा। जिसका फायदा करीब 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग इस योजना का फायदा उठा सकेंगे। इसमें आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आएगी। इसके लिए अलग से नया कार्ड भी जारी किया जाएगा।
अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने कहा की केंद्रीय सरकार ने 70 प्लस के सभी लोगों के लिए जो किसी भी वर्ग के हैं आयुष्मान योजना का लाभ 5 लाख तक मुफ्त इलाज करने का लाभ अब मिलेगा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था इस योजना का लाभ 4.5 करोड़ परिवार को मिलेगा वही अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।