छत्तीसगढ़ में बड़ा हत्याकांड एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले की जांच में लग गयी हैं। संदेही आरोपियों के कुछ नाम सामने आए हैं। वही कसडोल पुलिस जांच कर रही हैं। आरोपी ने हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही का संदेह होने पर हत्या की हैं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मृतकों के नाम…
चेतराम पिता राम लाल
जमुना बाई केवट
जमुना बाई का छोटा बच्चा
यशोदा बाई केवट
छत्तीसगढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते कसडोल पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं, बलौदाबाजार जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जिसमे एक ही परिवार के चार लोगो को मौत के घाट उतार दिया है, बताया जा रहा है सभी मृतक एक ही घर परिवार के हैं एक मासूम बच्चे समेत उनकी माता-पिता और दादी की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कसडोल पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में लिया है तीनो गिरफ्तार।