उम्र में बड़ी लड़की से नहीं होगी शादी बात सुन युवक-युवती ने खाया जहर, एक की मौत, दुसरे का संघर्ष जारी…
मध्यप्रदेश /जबलपुर : युवती की उम्र अधिक होने के कारण युवक के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे यह बात प्रेमी जोड़े को रास नहीं आई और उन्होंने जहर खा लिया, वही सडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के अनुसार ग्राम दिनारी खमरिया निवासी 17 वर्षीय किशोर और कटनी जिले की बहोरीबंद निवासी संगीता पटेल (19) के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, इसे लेकर दोनों ने अपने-अपने परिजनों को जानकारी दी थी लेकिन दोनों की उम्र के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे इससे प्रेमी जोड़ा परेशान था।
वही मंगलवार शाम करीब 5 बजे किशोर ने प्रेमिका को मिलने के लिए अपने गांव बुलाया था। इसके बाद दोनों ने खेत में जाकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। ग्रामीणों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
वहीं किशोर को उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। किशोर की हालत भी गंभीर बनी हुई है, वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।