देश-विदेश
पवन कल्याण ने 536 श्रमिकों के लंबित वेतन भुगतान को तत्काल कराया जारी, 7 महीने से नहीं मिला था श्रमिकों को वेतन
आंध्र प्रदेश/अनंतपुर : उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने जिले में सत्य साईं पेयजल परियोजना के 536 श्रमिकों को 30 करोड़ रुपये के लंबित वेतन भुगतान की जटिल समस्या का समाधान अपनी कलम से कर दिया है। श्री सत्य साईं जल आपूर्ति परियोजना बोर्ड पेयजल की भारी कमी से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति कर रहा है। परियोजना चलाने वाले 536 श्रमिकों को सात महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था।
इस मुद्दे ने पंचायत राज मंत्री पवन कल्याण का ध्यान खींचा। उन्होंने तत्काल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बात की और दो दिनों से चल रही हड़ताल के जवाब में 30 करोड़ रुपये जारी करवाए। यह परियोजना अविभाजित जिले के 1,341 गांवों में फैली 20 लाख आबादी को लाभ पहुंचा रही है।