रायपुर के राजीव भवन में सीनियर नेताओं की बैठक ले रहे सचिन पायलट, दक्षिण उपचुनाव की तैयारियों पर…
रायपुर : कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर दक्षिण उपचुनाव की तैयारियों पर पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ मंत्रणा की। बताया गया कि प्रभारी पायलट ने पिछली बैठक में सभी 19 वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए थे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने वार्डों की स्थिति पर पायलट के साथ चर्चा की है। चर्चा का दौर चल रहा था।
वही प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट दिवंगत पूर्व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुभाष शर्मा के घर गए, और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी थे। पूर्व महामंत्री सुभाष शर्मा का पिछले दिनों निधन हो गया। वे करीब 10 साल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री रहे। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज सुबह स्व. शर्मा के निवास सुंदर नगर पहुंचे, और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, और प्रदेश कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेता भी थे।