छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार : दो पक्षों मे जमकर मारपीट में एक युवक की ईलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस…
बलौदाबाजार : सुहेला थाना क्षेत्र मे हुई दो पक्षों मे जमकर मारपीट, घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत, हिरमी के टायर दुकान संचालक की हुई मौत, ढाबा संचालक और टायर दुकानदार संजय पासवान के बीच हुआ था झगड़ा.
झगड़े के बाद गंभीर हालत में संजय को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में कराया गया था भर्ती वही इलाज के दौरान हुई मौत, झगड़ा किस बात को लेकर हुआ व कितने लोग शामिल थे कारण अज्ञात है. मामला बलौदा बाजार के सुहेला थाना क्षेत्र का, सुहेला पुलिस घटना की जांच में जुटी।