लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे मध्यप्रदेश के सागर, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किया बुंदेली परंपरा…
सागर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज मध्यप्रदेश के सागर प्रवास पर रहें सागर प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला धर्म श्री स्थित विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचे जहां विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने धर्मपत्नी अनुश्री जैन के साथ बुंदेली परंपरा अनुरूप लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,सांसद डा.लता वानखेड़े प्रकाश चंद मुड़िया ने स्वागत किया।
वही लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने परिवार जनों व कार्यकर्ताओं से भेंट कर संवाद किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अतिथियों ने विधायक जैन के निवास पर स्वल्पहार कर किया इस दौरान विधायक जैन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन,देवेंद्र फुसकेले, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,यश अग्रवाल,पराग बजाज,विशाल खटीक,श्रीमती प्रतिभा चोबे,धर्मेंद्र खटीक, शैलेंद्र ठाकुर,अनूप उर्मिल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।