जबलपुर में बड़ा हादसा : प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर बस को ट्रक ने मारी सीधी टक्कर…फिर घुसी एक कार… सात लोगों की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

जबलपुर : महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही एक ट्रैवलर बस को मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रैवलर के ऊपर चढ़ गया और ट्रैवलर ट्रक के नीचे घुस गई। घटना में सात लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक चल रहा है। इस घटना के तत्काल बाद पलक झपकते ही एक कार भी दोनों वाहनों के बीच में जा घुसी। दुर्घटना में मृतकों और घायलों के बारे में आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। कई लोगों के ट्रैवलर में फंसे होने की जानकारी भी मिल रही है। घटना की सूचना पाते ही जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना तथा पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय मौके पर रवाना हो गए हैं। पुलिस तथा प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि घटना जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर जबलपुर-कटनी मार्ग पर स्थित ग्राम बरगी मोहला के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था, ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर से टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है सफेद रंग की कीया कार भी भिड़ गई। एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल से अभी तक पुलिस ने 7 शव निकाल लिए हैं। घटना की जानकारी और विस्तृत मिलने पर समाचार अपडेट किया जाएगा।