छत्तीसगढ़
रायपुर : शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में राजयोगी बीके निर्वैर भाई जी को भावभीनी श्रद्घाजंलि अर्पित…
छत्तीसगढ़/रायपुर : रायपुर के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विधानसभा मार्ग स्थित शांति सरोवर परिसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के दिवंगत महासचिव परम आदरणीय ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी को रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी सहित छत्तीसगढ़ के सभी सेवाकेन्द्रों की टीचर्स बहनों व भाइयों के द्वारा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्घाजंलि दी गई।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विधानसभा मार्ग स्थित शांति सरोवर परिसर में आयोजित इस संयुक्त श्रद्घाजंलि कार्यक्रम में बीके किरण दीदी, बीके वनिषा, बीके चन्द्रकला, बीके नीलम, बीके गंगा, बीके भावना, बीके रश्मि, बीके सिमरण सहित बड़ी संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे।