पूर्व मंत्री कवासी लखमा की 5 दिन की बढ़ी रिमांड, EOW करेगी पूछताछ

रायपुर : छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आज ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने पूर्व मंत्री लखमा की रिमांड को 5 दिन के लिए बढ़ा दी है। 11 अप्रैल तक EOW कवासी लखमा से पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि शराब घोटाले मामले में ED ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे 2 बार ED दफ्तर बुलाकर पूछताछ की गई थी। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार करने से पहले ED ने उन्हें 7 दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद 21 जनवरी से 4 फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लखमा की 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ा दी थी।