ब्रह्माकुमारी भावना दीदी और गायत्री दीदी ने पत्रिका समूह के सम्पादक गुलाब कोठारी से सौजन्य भेंट की…

छत्तीसगढ़/रायपुर : समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक भ्राता गुलाब कोठारी जी से आज ब्रह्माकुमारी भावना दीदी और ब्रह्माकुमारी गायत्री दीदी ने सौजन्य भेंट कर उन्हें छत्तीसगढ़ की सेवाओं से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में ईश्वरीय सेवाओं के छत्तीस वर्ष नामक किताब प्रदान किया। इस अवसर पर भावना दीदी ने गुलाब कोठारी जी को शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया और ईश्वरीय प्रसाद दिया। कोठारी जी ने बड़े ही श्रद्घा से पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी प्रकाशमणी जी और दादी जानकी जी का पुण्य स्मरण करते हुए बतलाया कि दोनों दादियों से उनका बहुत स्नेह था।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार श्री गुलाब कोठारी जी अपनी व्याख्यानमाला दिशाबोध कार्यक्रम के अन्तर्गत ”स्त्री-देह के पार” विषय पर अपना उद्बोधन देने के लिए रायपुर आए हुए थे।