छत्तीसगढ़
नवरात्रि पर अनोखी श्रद्धा : सीने पर 9 दिन अखंड ज्योत जलाकर कील पर लेटे कैलाश…
धमतरी : नवरात्र में भक्तो के द्वारा अलग अलग तरीके से अपनी मान्यता अनुसार मां को प्रसन्न करने दूर दराज से माता रानी के दरबार पहुंच पूजा अर्चना कर खुशहाल जीवन की कामना कर रहे हैं। वहीं धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के एक वनांचल ग्राम राजपुर में एक भक्त ने अपनी अनोखी श्रद्धा प्रस्तुत की है।
ग्राम राजपुर के रहने वाले कैलाश यादव अपने निवास पर 21 किलो के कील का शय्या बनाकर लेटा हुआ है और अपने सीने पर 9 दिन का अखंड ज्योत जलाकर कलस स्थापित किया है। गांव की सुख समृद्धि और वैभव के लिए कैलाश बीते 3 वर्षो से हर शारदीय नवरात्र को इस कील की शय्या पर लेट ते आ रहे हैं।