MP से छत्तीसगढ़ आ रही नोटों से भरी कार…पुलिस ने ऐसे पकड़ी कार…मंगवाना पड़ी नोट गिनने वाली मशीन…

मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर जा रहे थे। संदिग्ध कार की चेकिंग के दौरान ये बड़ी रकम मिली है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बार्डर पर अवैध तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी उमाशकर राठौर के कुशल नेतृत्व में बाना चिल्ली टीम द्वारा आबकारी चेकपीस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का लगातार सघन चेकिंग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मण्डला तरफ से एक नीला रंग का मारुजि एस कास कार क्रमांक एमपी-51. सीए-9891 आयी, जिसे रोका गया। कार में 3 लोग बैठे थे। नाम पता पुछने पर अपना नाम -01. गगन जैत्त पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 33 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र. 02. अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र-30 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र., 03. नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर उम्र-25 साल सा. हेजा नगर थाना महराजपुर जिला-मण्डला म.प्र., बताया।