छत्तीसगढ़
Raipur : विजयदशमी पर SSP संतोष सिंह ने की शस्त्र पूजा
रायपुर : SSP डॉ संतोष सिंह ने विजयदशमी पर शस्त्र पूजा की। यह पर्व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध करके माता सीता को उसके चुंगल से आजाद कराया था। दशहरा पर शुभ मुहूर्त में रावण दहन भी किया जाता है। इस दिन रावण दहन के अलावा शस्त्र पूजन, शमी पूजन व अपराजिता पूजन भी किया जाता है।