छत्तीसगढ़
राज्य के 5 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बजट में बड़ा…कर्मचारी नेताओं ने किया स्वागत…केंद्रीय कर्मचारियों के समान हुआ राज्य के कर्मचारीयों का महंगाई भत्ता…

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है उसमें राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों का महंगाई 50% से बढ़कर 53% किए जाने की घोषणा की गई है और बजट में प्रावधान किया गया है इससे कर्मचारियों का तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 मार्च 2025 से इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को भी 53% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है इस प्रकार राज्य के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिलेगा।
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं अनिल श्रीवास्तव प्रांतीय संरक्षक वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है और सरकार से अनुरोध किया है कि उक्त महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से दिया जाना चाहिए था केंद्र के समान परंतु सरकार ने 1 मार्च 2025 से दिया है कर्मचारियों का 8 महीने का महंगाई भत्ता से राज्य के लाखों कर्मचारी इस महंगाई में वंचित हो जाएंगे सरकार इस पर सहानुभूति विचार कर 1 जुलाई 2024 से 53% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को देने का सरकार को निर्णय लेना चाहिए राज्य के 5 लाख कर्मचारी सरकार की विभिन्न योजनाओं को मंत्रालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक पहुंचते हैं जिससे जनता को उसका लाभ मिल सके।