रायपुर के मां महामाया देवी के दर्शन कर मेयर मीनल चौबे बजट पेश करने पहुंची निगम…

रायपुर। रायपुर नगर निगम को बजट थोड़ी देर में मेयर पेश करेंगी। बजट पेश करने से पहले मीनल चौबे रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया देवी के दर्शन करने मंदिर पहुंची। महापौर अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इनमें 2 मल्टीलेवल-पार्किंग, 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, रायपुरा-महादेवघाट के बीच गौरव पथ की घोषणा हो सकती है।
इस बार रायपुर का बजट पिछले साल के बजट से कम हो सकता है। पिछली बार का बजट 1900 करोड़ रुपए का था। बजट के पहले मेयर मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक ली। इस दौरान मीनल ने बताया कि, बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। घोषणाएं ऐसी ही होंगी जिसे पूरा किया जा सके। सामान्य सभा के बीच सदन में पार्षदों के मोबाइल चलाने पर बैन रहेगा। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने सामान्य सभा में बताया कि, आज सामान्य सभा 11 बजे शुरू होगी। पहले प्रश्नकाल, बजट और नगर निगम बॉन्ड पर चर्चा होगी। इस बार सामान्य सभाकक्ष में बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सदन के 15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदला गया है।