Uncategorized

कुख्यात इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तार…

नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार जमुई पुलिस, सीआरपीएफ, एसटीएफ, और एसएसबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात 2 लाख का इनामी मतला कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। कई सालों से जमुई पुलिस को इस कुख्यात नक्सली की तलाश थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कुख्यात नक्सली के ऊपर बरहट थाना में लगभग सात केस दर्ज है। इसके अलावे लखीसराय समेत झारखंड के भी जिलों में मतला कोड़ा के खिलाफ कई केस दर्ज है। यह कुख्यात नक्सली जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। कल ही इसकी गिरफ्तारी बरहट थाना क्षेत्र के भीमबांध जंगल से की गई है।

जमुई एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मतला कोड़ा की तलाश कई सालों से की जा रही थी। हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार अपराधी नक्सली गतिविधियों को लेकर कई दिनों से भीमबांध इलाके में भ्रमणशील है। तत्काल हमने एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ और एसएसबी की एक टीम गठित की। इसी टीम के द्वारा ही कल भीमबांध जंगली इलाके से इस इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। जमुई पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मानती है। हालाकि जमुई जिले में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। फिर भी जमुई पुलिस नक्सल गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। छापेमारी टीम में जमुई पुलिस के जवानों के अलावा SSB, CRPF और STF के जवान शामिल थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button