वरिष्ठ पत्रकार इरा झा का निधन…

बता दें कि छत्तीसगढ़ मूल की इरा झा हिंदी की तेजतर्रार पत्रकार थीं। साफ कहना, साफ लिखना और अपने तथ्यों व तर्कों पर टिके रहना उनकी खासियत थी। जाने-माने अखबारों में लंबे समय तक रहीं। उनके पति अनंत मित्तल देश के नामी बिजनेस संपादक रहे हैं। वह अपने पीछे एक पुत्र ईशान को छोड़ गई हैं।
इरा झा के निधन पर मीडिया जगत से जुड़े तमाम लोगों और उनके शुभचिंतकों ने दुख जताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
शोक जताते हुए पूर्व सीएम बघेल ने लिखा, वे लंबे समय से दिल्ली में पत्रकारिता कर रही थीं लेकिन उनकी चिंता में छत्तीसगढ़ और ख़ासकर बस्तर लगातार बना रहा। मैं चाहे विपक्ष में रहूं या फिर सरकार में, वे दिल्ली में बहुत आत्मीयता से मिलतीं और अधिकार के साथ बातें करतीं थीं। उनका जाना मेरे लिए दिल्ली के एक हिस्से का शून्य से भर जाना है। उनका स्नेहिल व्यवहार हमेशा याद आता रहेगा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को दु:ख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।