छत्तीसगढ़
IED ब्लास्ट में शहीद ITBP जवानों को माना में मंत्री टंक राम वर्मा ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़/रायपुर : IED ब्लास्ट में शहीद ITBP जवानों को माना में श्रद्धांजलि दी गई। मंत्री टंक राम वर्मा ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
बता दें कि कल नक्सलियों की लगाई आईईडी विस्फोट में दो आईटीबीपी जवान शहीद हो गए । बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार जिला बल, आईटीबीपी और बीएसएफ के जवानों का एक संयुक्त दल ओरछा, मोहंदी और इरकभट्टी से धुरबेड़ा की ओर भेजा था। जवान ऑपरेशन खत्म कर लौट रहे थे, इसी दौरान कोडलियर गांव से लगे जंगल में ब्लास्ट हुआ। इसके चपेट में आईटीबीपी के अमर पवार (36) निवासी सतारा महाराष्ट्र और राजेश (36) निवासी कड़पा आंध्रप्रदेश के साथ जिला बल के जवान अरविंद सर्फे व आरक्षक अनिल कुंजाम आ गए। घायलों को रायपुर एयरलिफ्ट करवाया। इस बीच, दो जवानों ने दम तोड़ दिया।