सेंट्रल जेल के बाहर युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़/रायपुर : रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर गोली चलने की खबर सामने आई है। यहां एक आदतन अपराधी के ऊपर दो राउंड फायर की गई है। इसके बाद घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना सेंट्रल जेल के बाहर की है। दरअसल, साहिल खान अपने भाई से मिलकर जेल से निकल रहा था। इस दौरान 2 युवकों ने जेल के बाहर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि आदतन अपराधी के ऊपर दो राउंड गोली चलाई गई है।
बता दें कि आदतन अपराधी साहिल खान नामक युवक पर दो राउंड गोली चली है, जिससे उसके गले में गंभीर चोट आई है। आनन फानन में युवक को मेकाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हालंकि डॉक्टरों ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है। इस घटना में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है अब तक सानू महाराज, शाहरुख और हीरा का नाम परिजनों ने लिया है। शेख शाहनवाज और साहिल का नाम भी सामने आया है। संदेहियों की तलाश में पुलिस की बड़ी टीम लगाई गई है। क्राइम ब्रांच टीम की शहर में जगह-जगह दबिश दे रही है।