छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 17 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…कुख्यात माओवादी भी शामिल

बीजापुर : होली पर्व से ठीक पहले छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, जबकि माओवादी संगठनों को बड़ा झटका लगा है। बीजापुर में करीब 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिन पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में कुख्यात माओवादी दिनेश मोडियम भी शामिल है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों पर बस्तर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इन पर पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने और पुलिस बल के खिलाफ साजिश रचने के आरोप हैं