केशकाल घाट सड़क निर्माण कार्य 10 नवंबर से शुरू…जाने के पहले देखले परिवर्तित मार्ग
छत्तीसगढ़/जगदलपुर : रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट से अब 15 दिनों तक आवाजाही बंद रहेगी। 10 नवंबर से घाट में सड़क निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है जो 25 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी।
इन मार्गों का इस्तेमाल करें केशकाल घाट बंद होने के बाद जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। उसमें यात्री बसों को लेकर रूट तय किया गया है। रायपुर-जगदलपुर की ओर दोनों तरफ से आवागमन करने वाले वाहनों के लिए जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (विश्रामपुरीचौक) विश्रामपुरी (मचली) गोविन्दपुर दुधावा कांकेर धमतरी रायपुर मार्ग तय किया गया है। इन मार्गों से जा सकेंगे छोटे वाहन रायपुर की तरफ से आने वाले वाहन रायपुर धमतरी कांकेर केशकाल घाट से कोण्डागांव जगदलपुर जाएंगे। जगदलपुर से आने वाले वाहन जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (बटराली) रांधा उपरमुरवेण्ड मुरनार NH 30 कांकेर धमतरी रायपुर आवागमन कर सकेंगे।
भारी वाहनों के लिए ये मार्ग किए गए तय जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (विश्रामपुरी चौक) विश्रामपुरी मालगांव (कौंदकेरा नाका होते हुए) बोरई नगरी दुगली कुरुद रायपुर जा सकेंगे। रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर धमतरी कांकेर भानूप्रतापपुर अंतागढ़ नारायणपुर कोण्डागांव जगदलपुर जा सकेंगे। नारायणपुर रावघाट अंतागढ़ भानुप्रतापपुर कांकेर दल्लीराजहरा राजनांदगांव धमतरी रायपुर पहुंचेंगे।