छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर मौत, इलाज के दौरान बच्चे ने भी…
जगदलपुर दर्दनाक हादसा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ओडिशा के रहने वाले थे, जो जगदलपुर अपने रिश्तेदार के घर आए थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी और मासूम बाइक से मंगलवार को जगदलपुर के नयामुंडा में स्थित अपने रिश्तेदारों के घर आए थे। देर शाम सभी अपने घर ओडिशा लौट रहे थे। इसी बीच जगदलपुर के आमागुड़ा चौक के पास रायपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।