छत्तीसगढ़ : रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 52 से 53 प्रतिशत मतदान की संभावना
छत्तीसगढ़/रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी है। वोटिंग करने का निर्धारित समय शाम 6 बजे तक रखा गया है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी तक मतदान के पूरे आकड़ें आए नहीं है। शाम 6 बजे के पहले जितने मतदाता मतदान परिसर के अंदर चले गए है उनके वोटों के प्रतिशत की गिनती होना बाकी है जिस वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 52 से 53 प्रतिशत तक मतदान होने की संभावना है।
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाला गया, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों की बात करें तो क्षेत्र की 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि इस सीट से मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। सुनील ने सुबह शुभ मुहूर्त में मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला। अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी वोटिंग की। छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस मोना सेन ने भी वोट डाला। दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।