रायपुर में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ऑटो ने फार्मेसी की छात्रा का मारी ठक्कर, युवती का पैर कटकर हुआ अलग
रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें फार्मेसी की छात्रा प्रियंका प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा सोमवार को उस समय हुआ, जब प्रियंका अपनी सहेली पूजा साहू के साथ समोसा खाने के लिए सरस्वती नगर थाने के सामने स्थित ठेले की ओर जा रही थीं। अचानक, तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी और प्रियंका को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। दोनों युवतियां स्कूटर पर सवार थीं।
हादसे में संतोषी नगर निवासी 22 वर्षीय युवती का पैर कटकर शरीर से अलग हो गया, जबकि उसकी सहेली, 21 वर्षीय युवती भी चोटिल हुई है। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रियंका का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है, और उसके पैर के दो टुकड़े हो जाने से उसकी सर्जरी की जा रही है।
सीसीटीवी की मदद से पुलिस कर रही जांच, ऑटो चालक फरार घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, जिससे छात्राओं के परिजन और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। सरस्वती नगर थाने के प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ऑटो चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने घटना के सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जल्द से जल्द उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।