देश-विदेश

सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना

सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना

– सीमेंस हेल्थिनियर्स इंडिया और ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर संयुक्त रूप से गांवों में करेगा गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग

– 50 हजार लोगों तक पहुंचने का रखा लक्ष्य, आंखों की जांच, चेस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मुंह का कैंसर की करेंगे स्क्रीनिंग

– शुगर, बीपी की भी की जाएगी जांच

आबू रोड। सीमेंस हेल्थिनियर्स इंडिया और ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया कदम बढ़ाया है। सीमेंस हेल्थिनियर्स इंडिया ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ग्लोबल हॉस्पिटल के साथ मिलकर मोबाइल वैन के जरिए गांव-गांव पहुंचकर लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करने की परियोजना शुरू की है। इसमें सिरोही जिले के 38 गांवों को लिया गया है। इन गांवों के 50 हजार लोगों का गांव-गांव पहुंचकर आंखों की जांच, चेस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मुंह का कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही डायबिटीज, बीपी जैसे बीमारियों का पता लगाया जाएगा। इस परियोजना का नाम प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच दिया गया है।

परियोजना को लेकर शुभारंभ कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ के तपोवन परिसर में आयोजित किया गया। इसमें सीमेंस हेल्थिनियर्स इंडिया की सीएसआर हैड स्वेतांजली कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित सिरोजी जिले के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में हमारी कंपनी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना शुरू करके बहुत प्रसन्नता हो रही है। आशा है कि इससे लोगों को गंभीर बीमारियों की समय से स्क्रीनिंग हो सकेगी, जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। 21 नवंबर से परियोजना के तहत मल्टी-डिसिप्लिनरी स्क्रीनिंग कार्यक्रम भुला गांव में आयोजित किया जाएगा।

माउंट आबू एसडीएम सलुंके गौरव रविंद्र ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सीमेंस हेल्थिनियर्स इंडिया और ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने जो स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच परियोजना शुरू की है यह बहुत सराहनीय है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।

सराहनीय पहल शुरू की है-

भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि सीमेंस हेल्थिनियर्स इंडिया और ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू ने मिलकर संयुक्त रूप से हमारे जिले के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों के लिए बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की है। इससे निश्चित रूप से लोगों को लाभ मिलेगा और समय रहते गंभीर बीमारियों की जांच हो सकेगी। संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके बृजमोहन ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा भारत स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत बनेगा। मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई ने कहा कि संस्थान का प्रयास है कि लोगों को तन-मन की बीमारियों का स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना ही उद्देश्य-

ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. प्रताप मिड्ढा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से मृत्यु दर और रोग दर में वृद्धि का एक मुख्य कारण है। यह परियोजना न केवल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य सूचना के बारे में जागरूकता भी बढ़ाएगी। हमारा उद्देश्य एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। इस परियोजना में सहभागी बनने के लिए सीमेंस हेल्थिनियर्स इंडिया, सांसद लुम्बाराम चौधरी, एसडीएम सलुंके गौरव रविंद्र का विशेष रूप से धन्यवाद।

मोबाइल वैन जाएगी गांव-गांव-
परियोजना के तहत एक मोबाइल मेडिकल वैन और मेडिकल टीम तैयार की गई है जो गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। इस वैन में सामान्य स्वास्थ्य परामर्श, निदान, दवाइयां, और आवश्यक उपचार दिए जाएंगे। विशेषज्ञों की सहायता से टीम मधुमेह, उच्च रक्तचाप और तपेदिक जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग और प्रबंधन भी करेगी। इसके अतिरिक्त, मोतियाबिंद की आंखों की स्क्रीनिंग और आवश्यकता पड़ने पर शल्य चिकित्सा, मौखिक कैंसर की स्क्रीनिंग और उपचार के लिए रेफरल, और स्तन और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

आदिवासी लोगों को स्वास्थ्य सेवा देना ही हमारा उद्देश्य-

सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरिहरन सुब्रमण्यम ने बताया कि हमारी सीएसआर पहल सिरोही में आदिवासी इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए शुरू की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक प्राथमिक और निवारक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके हम उनके जीवन स्तर में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। सीमेंस हेल्थिनियर्स, स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार करने वाली कंपनी है। यह दुनियाभर में 180 से अधिक देशों में स्वास्थ्य उपकरण और सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के सीएसआर का उद्देश्य कमजोर समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। साथ ही स्क्रीनिंग एवं डिटेक्शन करके बीमारियों का पता लगाना है। गंभीर बीमारियों का पता लगाना ताकि समय से इलाज मुहैया कराया जा सके।

180 देशों में चल रही हैं सेवाएं-
प्रबंध निदेशक सुब्रमण्यम ने बताया कि सिमेंस हेल्थिनियर्स स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार लाने का काम करती है। कंपनी अपनी सेवाएं 180 से अधिक देशों में देती है। 70 से अधिक देशों में सीधी उपस्थिति है। इस समूह में सिमेंस हेल्थिनियर्स एजी (जिसे फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में एसएचएल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है) और इसकी सहायक कंपनियां शामिल हैं। एक अग्रणी मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में, सिमेंस हेल्थिनियर्स दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। कंपनी मुख्य रूप से इमेजिंग, डायग्नोस्टिक्स, कैंसर देखभाल और न्यूनतम इनवेसिव उपचार के क्षेत्रों में सक्रिय है, जिसे डिजिटल तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा और सशक्त बनाया गया है।

संचालन बीके श्रीनिधि भाई ने किया। आभार ग्लोबल हॉस्पिटल की मैनेजर बीके अर्चना बहन ने माना। इस मौके पर आबू रोड प्रधान लीलाराम गरासिया, कांग्रेस नेता अडदाराम गरासिया, ट्रामा सेंटर के बीके धर्मेंद्र भाई, बीके विशाल भाई सहित सिरोही जिले के गांवों से आए कई सरपंच, स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button