नई उड़ान जनसेवा फाउंडेशन ने रायपुर में किया भव्य ग्रैंड नारी शक्ति सम्मान समारोह, टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हुई शामिल…

छत्तीसगढ़/रायपुर : नई उड़ान जनसेवा फाउंडेशन ने रायपुर में भव्य ग्रैंड नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं में डॉक्टर, शिक्षाकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक, हाउसवाइफ और बिजनेस वूमेन शामिल थीं।
कार्यक्रम में टीवी शो भाभी जी घर पर हैं की फेम शिल्पा शिंदे (अंगूरी भाभी), सोशल मीडिया सेंसेशन खुशी शेख, और भोपाल से सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अनुराग राय रहे। समारोह में प्लस साइज मॉडल का फैशन शो और वेस्टर्न ब्राइडल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन किया। इस समारोह के दौरान, नारी शक्ति सम्मान अवार्ड के तहत छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
नई उड़ान जन सेवा फाउंडेशन की डायरेक्टर, ऊषा शर्मा ने बताया कि, यह आयोजन ग्रैंड नारी शक्ति सम्मान समारोह का तीसरा सीजन था। इसमें उन्होंने विभिन्न प्रांतों से महिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि योगेश अग्रवाल रहे। नई उड़ान जन सेवा फाउंडेशन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। डिजिटल छत्तीसगढ़ न्यूज के स्टेट हेड देव चन्द्रा ने कहा- इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को समाज में अपना स्थान बनाने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं। ये कार्यक्रम केवल महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का एक जरिया भी हैं। इस प्रकार के आयोजन से हम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं।
ये प्रतियोगी बने विजेता….
विजेता, कोमल गोगिया, फर्स्ट रनरअप, सन्नाया, सेकंड रनरअप, अनीता राठौर, विजेता, पूजा शुक्ला, फर्स्ट रनरअप, वंशिता शर्मा, सेकंड रनरअप, श्वेता घोरुई, थर्ड रनरअप, पूजा राठौर मिसेज प्लस साइज, विजेता, मंदीप कौर, फर्स्ट रनरअप, दीपिका वैष्णव, सेकंड रनरअप, सीमा विश्वकर्मा, ज्योति झा थर्ड रनरअप रहीं।
कार्यक्रम में भानुप्रिया रेड्डी, मांडवी यादव, विकी रतनानी, सुभाष मलिक, अंजलि कश्यप, चंद्रकांती नागे, आरती शुक्ला, श्रुति नंदा, किरण बंछोर, उमा कुशवाहा, अर्पिता सिंह, सीमा बंजारे और दीक्षा साहू मौजूद रहे।