कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा पहुंचे ग्रामीणों के बीच, सुनी चौपाल लगाकर समस्याएं, तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश/उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शासन में प्रशासन संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार रात ग्राम उमरिया खालसा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर जिला अधिकारियों को उनके तुरंत समाधान के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में कलेक्टर सिंह ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, जल जीवन मिशन, महाराजस्व अभियान के अंतर्गत सीमांकन, बटांकन, नक्शा तरमीम, फॉर्मर रजिस्ट्री, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, आयुष्मान कार्ड (70 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों के लिए), खेत सड़क योजना, बलराम तालाब, वृद्धावस्था पेंशन, खाद की उपलब्धता, नैनो यूरिया और पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के फायदे शामिल हैं।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से सड़क, बिजली, खेतों में पानी देने के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्धता, श्मशान घाट और कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उप-स्वास्थ्य केंद्र के संचालन, शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम सचिव, उपसचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, एएनएम आदि अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने उमरिया खालसा स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण और ग्राम को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना पर चर्चा की। मीणों ने नर्मदा पाइपलाइन की मांग, खेतों में पानी देने के लिए उपयुक्त समय पर बिजली उपलब्ध कराने जैसी समस्याएं उठाईं, जिन पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने ग्रामीणों को साइबर और बैंक फ्रॉड के बारे में जागरूक किया और उनसे बचाव के उपाय बताए। ग्राम चौपाल में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, उज्जैन ग्रामीण एसडीएम, उज्जैन जनपद सीईओ संदीप यादव, उपसंचालक कृषि विभाग आरपीएस नायक, सभी विभागों के जिलाधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्राम अधिकारी उपस्थित थे