मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व सीएम बघेल को घेरा- कहा- राजीव मितान क्लब भूपेश की निजी सेना…
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल तीखा हमला किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए राजीव मितान क्लब को “भूपेश बघेल की निजी सेना” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्लब को बनाने में जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया। पंकज कुमार झा ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, भाजपा ने चुनाव के दौरान जितने भी मुद्दे उठाये थे, उनमें से एक भी ऐसे नहीं हैं, जो आधारहीन रहे हों. अनेक बार पार्टी ने यह कहा कि शासन के खर्चे पर, जनता की गाढ़ी कमाई से बना हुआ कथित ‘राजीव मितान क्लब’ वास्तव में भूपेश बघेल की निजी सेना है, जो वे प्रदेश में बनाना चाहते हैं।
उन्होंने एक समाचार की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा, इस समाचार को देखिए और समझिये कि इस मामले में भी भाजपा कितना सही थी. प्रदेश भर में उन्होंने ऐसा एक अवैधानिक संगठन खड़ा करने की कोशिश की थी, जो केवल व्यक्तिशः भूपेश जी के लिए जिम्मेदार था. सरकार तो छोड़िए, स्वयं उनकी पार्टी के लोग भी उनसे ऐसे मामले से सहमत नहीं थे. छत्तीसगढ़ियों के पैसे की लूट होती रही और बघेल स्वयं को स्थापित करने में लगे रहे. आज जब वे सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने की स्थिति में नहीं हैं, तो इस कथित क्लब को घोषित तौर पर उन्होंने अपना जेबी संगठन बना लिया है. इस समाचार के अनुसार स्वयं कांग्रेस का भी कोई नेता इनके इस कदम से न केवल असहमत है, बल्कि एक समानांतर संगठन खड़ा करके वे कांग्रेस से बड़ा स्वयं को साबित करने की जुगत में लग गये हैं, ऐसा मानता भी है।