बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन
मध्यप्रदेश/भोपाल : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी संख्या में प्रदर्शन देखने को मिला। लोग बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।वही भोपाल मे भी व्यपारियों ने अपना व्यापार बंद करके विरोध जताया. इन प्रदर्शनों में महिलाओं,बच्चों, व्यापारियों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोका जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बंद करवाने को लेकर पुराने शहर के टीला जमालपुरा सहित एक दो जगहों पर मामूली नोकझोंक भी हुई. लेकिन पुलिस के भारी बंदोबस्त के चलते मामले को तुरंत ही शांत करवा दिया गया। शहर के संवेदनशील इलाकों मे क्यूआरएफ के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग भी करते रहे। दूसरी और शहर के भारत माता चौराहे पर हिंदू संगठनो ने जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। इसके बाद रैली की शक्ल में सभी लोग रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचे यहां ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई।