गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे जगदलपुर, मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
रायपुर : गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे जहां मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि अमित शाह 14 तारीख की रात को रायपुर पहुंचेंगे और 16 तारीख की शाम को वे दिल्ली लौट जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन और रायपुर में पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान शाह नक्सल अभियान से संबंधित बैठक भी लेंगे।
https://x.com/vijaysharmacg/status/1865291795699241127?t=vLmI-GGpPEKkcaJJ9ySCkQ&s=19
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह 14 तारीख की रात 9:00 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। 14 दिसंबर को वह रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर की सुबह अमित शाह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड में शमिल होंगें। इसके बाद उसी दिन वे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।