मेरा संविधान-मेरा अभिमान अभियान के समापन समारोह में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर : सांसद बृजमोहन अग्रवाल “मेरा संविधान-मेरा अभिमान” अभियान के समापन समारोह में शामिल हुए। X में उन्होंने कहा, भारत का संविधान न केवल हमारे लोकतंत्र की नींव है, बल्कि यह हमारी एकता, अखंडता और विविधता का मार्गदर्शक भी है। आजादी के 75 वर्षों बाद भारत अगर पल्लवित, पुष्पित और विकसित हो रहा है तो उसका सबसे बड़ा आधार हमारा संविधान है।
“मेरा संविधान-मेरा अभिमान” अभियान के समापन समारोह में साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रखर वक्ता और राष्ट्र चिंतक राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा के साथ युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में पीआरएसयू कुलपति प्रो डॉ सच्चिदानंद शुक्ला , छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेश्वर पटेल समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।