छत्तीसगढ़

राजनांदगांव :नवनिर्मित “ज्ञान मानसरोवर”के भव्य उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, CM साय शामिल होगें

छत्तीसगढ़/राजनांदगांव : ब्रह्माकुमारीज़ राजनांदगांव द्वारा नवनिर्मित राजयोग मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर डोंगरगांव रोड, गोकुल नगर के आगे, बिजली सब स्टेशन के पास स्थित ज्ञान मानसरोवर का उद्घाटन 8 दिसंबर 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे होगा।

“ज्ञान मानसरोवर” के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि… ब्रह्माकुमारीज अम्बावाड़ी सब जोन अहमदाबाद की डायरेक्टर राजयोगिनी शारदा दीदी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के इंदौर जोन की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलतादीदी, राजयोग सेवा केंद्र भिलाई क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, राजयोग सेवा केंद्र उज्जैन क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद संतोष पांडे, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के कर कमलों से संपन्न होगा।

ब्रह्माकुमारीज राजनादगांव द्वारा नवनिर्मित ज्ञान मानसरोवर राजयोग मेडीटेशन ट्रेनिंग सेंटर है जो सर्व सुविधाओं से परिपूर्ण है यहां एक बहुत बड़ा सभागार का निर्माण किया गया है जिसमें तीन हजार लोगों की बैठने की क्षमता है यहां प्रतिमाह विभिन्न वर्ग की सेवा हेतू आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहेंगे साथ ही इस भवन में बहुत बड़ा भोजनालय, किचन तथा कम से कम 300 लोगों की ठहरने के लिए उत्तम आवासीय व्यवस्था भी है।

यहां एक बहुत बड़ा ध्यान कक्ष भी बनाया गया है जहां भाई बहनें बैठकर ध्यान योग करेंगे भविष्य में यहां बहुत सुंदर कलात्मक मूर्तियों से सुसज्जित म्यूजियम तथा एक लेजर शोरुम बनाने की भी योजना है । यह ज्ञान मानसरोवर एक ऐसी अध्यात्मिक स्थल है जहां न केवल राजनादगांव जिले अपितु खैरागढ़ -छुईखदान -गंडई , मोहला -मानपुर-अम्बागढ़ चौकी तथा कबीरधाम जिले के हजारों भाई बहनों के लिए जीवन में परिवर्तन लाने वाला केंद्र होगा। साथ ही राजनादगांव शहर के समस्त निवासी भाई बहने भी आकर यहां आध्यात्मिक लाभ ले सकते हैं । ये एक ऐसा स्थल है जहां दुख अशांति से परेशान लोग यहां आएंगे और सुख शांति की अनुभूति करेंगे । आज का ज्ञान मानसरोवर का यह उद्घाटन कार्यक्रम राजनांदगांव के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा क्योंकि लोगो की आध्यात्मिक सेवा कर उनके जीवन में परिवर्तन लाने वाली ये जिला का एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र होगा।

भविष्य में ये ज्ञान मानसरोवर एक लाइट हाउस बन जायेगा जहां से अध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश पूरे राजनांदगांव जिले को प्रकाशित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button