धर्म-आध्यात्म

ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिटेशन और माइंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग में पहुंचे देशभर से सीए, सीएस, टैक्स कंसल्टेंट और जीएसटी से जुड़े अफसर

आबू रोड। मेडिटेशन और माइंड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने के लिए देशभर से सीए, सीएस, टैक्स कंसल्टेंट और जीएसटी से जुड़े अफसर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान पहुंचे हैं। संस्थान के मान सरोवर परिसर में एकाउंट विभाग द्वारा सेल्फ इम्पॉवरमेंट और अनलिमिटेड हैप्पीनेस विषय पर मनी-टैक्स-माइंड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।

कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ पर अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके शिवानी दीदी ने कहा कि जब तक हम स्व चिंतन नहीं करेंगे तब तक स्वयं को बदल नहीं सकते हैं। हमारे माइंड पर हमारे भोजन का बहुत असर पड़ता है। इसलिए सदा सात्विक भोजन नहीं करना चाहिए। हम जितना अपने मन को समझते जाते हैं तो जीवन उतना आसान होता जाता है। बिना मन को समझे खुद को नहीं समझ सकते हैं। आज सबसे जरूरी है अपने माइंड का डिट्रॉक्स करना। मेडिटेशन से माइंड डिट्रॉक्स होता है। मेडिटेशन से इसे हम फूलों का गुलदस्ता बना सकते हैं। जो चीजें हमारे हाथ में हैं हम उन्हें बदल सकते हैं।

चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर वंदना अरोरा सेठी ने कहा कि मैं बचपन से फील करती हूं कि मैं भगवान की विशेष बच्ची हूं। यहां आना मेरी जिंदगी का खास अनुभव रहा है। मैंने यहां शिवानी दीदी से मुलाकात की तो उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। यहां के परिसर में सकारात्मक तरंगे बहती हैं। सीएमए एससी मोंटी ने कहा कि मैंने जीवन में बहुत सी डिग्रियां ली हैं लेकिन अध्यात्म से जुड़ने के बाद ही हमारी जीवन यात्रा पूरी होती है। अध्यात्म के बिना जीवन अधूरा है। आज हम सभी को जीवन में मेडिटेशन और अाध्यात्मिक ज्ञान को अपनाने की जरूरत है। द लाइट इंडिया के निदेशक सीए रसेश कापड़िया यहां सभी शांति के फरिश्ते हैं। यहां आकर दिव्य वातावरण के बीच हम नकारात्मकता से दूर हो जाते हैं। मन में असीम शांति की अनुभूति होती है।

हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं-
अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि अध्यात्म की शिक्षा से हम जीवन में सुख-शांति और आनंद का अनुभव कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य शिक्षा का आधार यही है कि हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं। यही संदेश जन-जन को देने का कार्य संस्थान द्वारा किया जा रहा है। हमारा धर्म, संप्रदाय अलग-अलग हो सकता है लेकिन हम सबका ईश्वर एक ही है।

मेडिटेशन से जिंदगी होगी आसान-
ब्रह्माकुमारीज़ के सीए बीके ललित भाई ने कहा कि फाइनेंस से जुड़े प्रोफेशनल्स को तनावमुक्त करने, लाइफ मैनेजमेंट और मेडिटेशन के टिप्स सिखाने के उद्देश्य से यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जीवन में राजयोग मेडिटेशन शामिल करने से हमारी जिंदगी आसान और बेहतर बन जाती है। हम जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परिस्थितियों में हताश और निराश नहीं होते हैं। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कॉन्फ्रेंस का स्वागत किया। स्वागत गीत गायक बीके रश्मि बहन ने प्रस्तुत किया। संचालन अहमदाबाद की बीके इशिता बहन ने किया। बालिकाओं ने स्वागत नृत्य पेश किया। सीए बीके कृष्णा भाई ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button