अभिनेता अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
सुपरस्टार और साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में शामिल एक्टर अल्लू अर्जुन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू शो के दौरान महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई है
तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था वही उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई है हाल ही में हुई सुनवाई में अदालत ने यह फैसला सुनाया.
उन्हें संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर के चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया था बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जिसमें रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी. उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उनको बंजारा हिल स्थित घर से हैदराबाद से अरेस्ट किया है।