राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी को अर्पित की श्रद्धांजली

– श्रद्धांजली सभा आयोजित, वरिष्ठ भाई-बहनों ने सुनाए दादी के साथ के संस्मरण
आबूरोड, राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका 101 वर्षीय दादी रतनमोहिनी की याद में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ भाई-बहनों ने दादी के साथ के अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान देशभर से आए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
श्रद्धांजली सभा के दौरान अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि मुझे दादी के साथ वर्षों तक रहने का सौभाग्य मिला, उनका जीवन अपने आप में प्रेरक, आदर्श और महान था।
संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि बड़ों की छत्रछाया होना ही हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है। दादी का जीवन चरित्र और आदर्श सदा हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे।
संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने कहा कि दादी के मार्गदर्शन में इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए।
अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि दादी ने सेवाओं को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा था उसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे।
अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि दादी अव्यक्त होकर भी उनकी यादें, शिक्षाएं और प्रेरणा हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से आए पदाधिकारियों ने दादी के जीवन संस्मरणों को याद करते हुए राजयोग के माध्यम से श्रद्धांजली अर्पित की।