छत्तीसगढ़ में पांच रुपए में श्रमिकों को मिला गर्मागरम भोजन… सरकार की इस योजना की श्रमिकों मजदूरों ने की प्रशंसा…
छत्तीसगढ़/रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी पहल पर कोरिया जिले में श्रम विभाग ने शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना की शुरुआत की है. शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का उद्देश्य श्रमिकों का पोषण और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना है. योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक भईया लाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर के सब्जी मंडी स्थित पौनी पसारी हाट बाजार में किया. इस योजना के तहत अब श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
इस योजना के शुभारंभ के पहले दिन ही बड़ी सफलता मिली, जब लगभग 260 श्रमिकों ने गर्मागरम भोजन का लाभ उठाया. श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 5 रुपए में गुणवत्तापूर्ण और गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
श्रमिकों के पोषण स्तर को सुधारने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में श्रम अन्न योजना की शुरूआत की गई है, जिसे श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. योजना के शुभारंग कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
श्रम अधिकारियों ने बताया कि योजना श्रमिकों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के अलावा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोगी साबित होगा. योजना का लाभ उठाने वाले श्रमिकों ने योजना की प्रशंसा की. राज्य सरकार और श्रम विभाग का आभार व्यक्त करते हुए श्रमिकों ने कहा कि 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की पहल मजदूरों के लिए उम्मीद बनकर आई है.
बलौदाबाजार : शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज मंगलवार को भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना विश्राम गृह में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा किया गया।
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना की जानकारी दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक एवं असंगठित पंजीकृत श्रमिक शामिल हुए।
श्रम अधिकारी सूरज कुमार द्वारा बताया गया कि, शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत पंजीकृत निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों को रुपये 5 रुपये प्रति प्लेट में गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से श्रम अन्न केन्द्र का शुभारंभ किया गया हैं।