देश-विदेश

कबर बिज्जू का इटावा में आतंक… कब्र के अंदर घुस कर खा जाता है मुर्दा…छोटे बच्चों को छत पर अकेले ना छोड़े…

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में खतरनाक वन्य जीव कबर बिज्जू का आतंक लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. एक के बाद एक करके विभिन्न स्थानों पर कबर बिज्जू निकलने का सिलसिला लगातार जारी बना हुआ है. इटावा में सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत नुमाइश चौराहे के पास बने सेल्स टैक्स कार्यालय की बिल्डिंग के एक कमरे में कर्मचारियों ने एक साथ 3 से 4 कबर बिज्जुओं को देखा देखकर सभी घबरा गए वही तुरंत जिसकी सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ.आशीष त्रिपाठी से संपर्क कर रेस्क्यू करने की मदद मांगी गई वही तुरंत वहा पहुँचकर न्यजीव विशेषज्ञ ने कबर बिज्जू को फाइलों के ढेर के पीछे से आसानी से पकड़ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसे तत्काल वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया।

कबर बिज्जू अक्सर रात के समय ही बाहर निकलता है और दिन में ये ज्यादातर छिपे ही रहते हैं और आराम करते हैं. यह कबर खोदकर मुर्दा खा लेता है इसलिए इसे कबर बिज्जू कहते हैंं। यह मृत मवेशियों, छोटे कीट-पतंग, सर्प तथा चूहों को खाता है।
इसके पास जाने पर या खतरा भांपने पर यह आक्रामक भी हो जाता है. इसके काटने पर इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है.

उन्होंने सभी से अपील की है कि कृपया ज्यादा छोटे बच्चों को खुले में छत पर अकेले बिलकुल भी न लिटाएं. इस जानवर से सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को बचाकर रखने की जरूरत है. छोटे बच्चे इसके लिए आसान शिकार होते हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है जब कबर बिज्जू को देखा गया हो. इससे पहले सिविल लाइन थाने में भी एक कवर बिज्जू निकल चुका है जिसका रेस्क्यू करते समय हमला कर देने से वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी मामूली रूप से जख्मी हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button