कबर बिज्जू का इटावा में आतंक… कब्र के अंदर घुस कर खा जाता है मुर्दा…छोटे बच्चों को छत पर अकेले ना छोड़े…

कबर बिज्जू अक्सर रात के समय ही बाहर निकलता है और दिन में ये ज्यादातर छिपे ही रहते हैं और आराम करते हैं. यह कबर खोदकर मुर्दा खा लेता है इसलिए इसे कबर बिज्जू कहते हैंं। यह मृत मवेशियों, छोटे कीट-पतंग, सर्प तथा चूहों को खाता है।
इसके पास जाने पर या खतरा भांपने पर यह आक्रामक भी हो जाता है. इसके काटने पर इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है.
उन्होंने सभी से अपील की है कि कृपया ज्यादा छोटे बच्चों को खुले में छत पर अकेले बिलकुल भी न लिटाएं. इस जानवर से सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को बचाकर रखने की जरूरत है. छोटे बच्चे इसके लिए आसान शिकार होते हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है जब कबर बिज्जू को देखा गया हो. इससे पहले सिविल लाइन थाने में भी एक कवर बिज्जू निकल चुका है जिसका रेस्क्यू करते समय हमला कर देने से वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी मामूली रूप से जख्मी हो गए थे।