B.Ed प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की मांगों का कर्मचारी नेता अनिल श्रीवास्तव ने किया समर्थन, पहुचें धरना स्थल, Video…

रायपुर : शासकीय सेवा से प्रशिक्षित B.Ed शिक्षक सेवा से पृथक किया गया है आज धरना स्थल पर हड़ताल के दौरान आज उग्र प्रदर्शन किया गया और छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक अनिल श्रीवास्तव धरना स्थल पर उपस्थित होकर अपनी जायज लोगों के लिए हड़ताल कर रहे तथा किए गए शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया सरकार से मांग की कि उन्हें शिक्षकों के रिक्त पद में समायोजित किया जाए।
शासकीय सेवा से पृथक किए गए प्रशिक्षित B.Ed योग्यता धारी शिक्षक जिनकी संख्या 2800 से अधिक है शासन को अपनी सेवाएं सौंपने के बाद भी कई महीने नौकरी करने के बाद भी पूरी योग्यता रखने के बाद भी उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया अपने को रिक्त पदों पर नियुक्ति देने अथवा समायोजन करने की मांग को लेकर उनके द्वारा की जारी हड़ताल का समर्थन अनिल श्रीवास्तव प्रांतीय संरक्षक छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ धरना स्थल पर उपस्थित होकर उनकी मांगों का समर्थन किया एवं सरकार से अनुभव किया कि छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त है उक्त पदों पर यह हड़ताल कर रही शिक्षकों को इन्हें सेवा से पृथक किया गया है समायोजन किया जाए उनकी मांग जायज है यह शासन के नियमानुसार चयन किए गए हैं और अपनी सेवा भी दे चुके हैं किसी भी पद के लिए ज्यादा योग्यता रखना कोई अपराध नहीं है बल्कि विशेष योग्यता की श्रेणी में आता है इसलिए इन्हें रिक्त पदों पर संभावित किया जाए।