रायपुर में B.Ed अभ्यर्थियों का जल सत्याग्रह, बोले- जब समायोजन होगा, तब निकाय चुनाव होगा
छत्तीसगढ़/रायपुर : नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर B.Ed अभ्यर्थी सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बचाने के लिए पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच अभ्यर्थियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लेकर 9 घंटे से जल सत्याग्रह कर रहे। प्रदर्शनकारी सहायक शिक्षकों से प्रशासन की बातचीत विफल रही। वो जल सत्याग्रह खत्म करने को तैयार नहीं है। पानी में डूबे रहने के कारण 4 प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ गई। जनप्रतिनिधि से मुलाकात के लिए अड़े हैं। पानी में डूबकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, वे अपनी मांगों को लेकर अटल हैं। सरकार तक ये संदेश देना चाहते हैं कि सुशासन में हमारी नौकरी भी बचा ली जाए और समायोजन किया जाए। इससे पहले अभ्यर्थी सामूहिक मुंडन के अलावा हवन, इच्छा-मृत्यु की मांग, तेलीबांधा तालाब की सफाई कर ये प्रदर्शनकारी अपना विरोध जता चुके हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले जाकर उनसे मिलने की भी कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में सोमवार को सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रदर्शन किया गया।