ग्रामीण भारत महोत्सव में जशपुर काजू जीरा फूल चावल और रागी लड्डू, जशप्योर के उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी…
दिल्ली : ग्रामीण भारत महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा दिनांक 4 से 9 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण उपस्थित थी। दिल्ली में भारत भर से 186 स्टॉल पर विभिन्न जिले से आए उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जशपुर जिले से संस्था READS एवं हरित क्रांति आदिवासी सहकारी समिति मर्यादित बगीचा को शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि स्थानीय किसानों और स्व सहायता समूह को आर्थिक लाभ हो सके प्रर्दशनी में जशपुर जिले का जशपुर काजू, जीराफूल चावल, रागी का लड्डू, महुआ का नेक्टर, जशप्योर के उत्पादों की प्रदर्शनी भारत मंडपम हॉल पर लगाया गया है। दिल्ली में यह प्रर्दशनी 6 दिवसीय कार्यक्रम में अलग अलग विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया है, जिसमें READS से राजेश गुप्ता, मनोज कुमार एवं गोवर्धन होता कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।हरित क्रांति आदिवासी सहकारी समिति मर्यादित बगीचा से चंद्रशेखर भी शामिल हुए हैं।