छत्तीसगढ़ भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की सूची जारी…
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा शुरू हो गई है। भाजपा ने कांकेर जिले की कमान महेश जैन के हाथों सौंपी है। आगामी दिनों में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में महेश जैन की अहम भूमिका देखने को मिलेगी। वहीं, पार्टी ने मुरली मनोहर सोनी को सूरजपुर और बिजापुर के लिए घासीराम नाग को जिला अध्यक्ष बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के 14 जिलों में भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। वहीं कल 20 जिलों में चुनाव होगा। हालांकि कवर्धा और राजनांदगांव ने सहमति नहीं बनने के कारण इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बीजेपी में बूथ कमेटियों के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है। इसके बाद जिला अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश प्रबारी नितिन नबीन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में सभी जिलों से आए नामों की समीक्षा कर 3-3 नामों का पैनल तैयार कर केन्द्रीय नेतृत्व के पास मंजूरी के लिए भेजा था। वहां से लिफाफा आने के बाद अब जिलाध्यक्षों की घोषणा बाकी है।