छत्तीसगढ़
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद, चार नक्सली हुए ढेर…देर रात से मुठभेड़ जारी…
छत्तीसगढ़/नारायणपुर : दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में एक बार फिर से नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें चार नक्सली को ढेर कर दिया है। साथ ही एक जवान भी शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घटन अबूझमाड़ जंगल की है। बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ जंगलों में कल देर रात से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें 4 जिलों की पुलिस जॉइंट ऑपरेशन कर रही है। बताया गया कि, दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जिसमें जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। साथ ही एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। जवानों ने एक Ak-47 एसएलआर और 315 बोर की बंदूक बरामद की है।