नक्सल मुद्दे पर हम सबको साथ होना चाहिए…कांग्रेस नेताओं ने नक्सल कार्रवाई की सराहना कर अपनी बात रखी…

दुर्ग : दुर्ग रेप केस मामले में आरोपी को फांसी की सजा की मांग पर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी को पकड़ लिया था. अधिवक्ताओं ने उसकी पैरवी नहीं करने की बात कही है, और पुलिस ने भी प्रतिबद्धता जताई है. हम नीयत समय में इसका कन्वेक्शन कर लेंगे. मैं सोचता हूं कि न्यायालय में अवश्य ही समाज की भावनाओं के अनुरूप निर्णय मिलेगा.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में डबल इंजन की सरकार से लड़ने की रणनीति तैयार करने पर कहा कि मेहनत करना होता, बैठकर बात करना नहीं होता. मोदी की तरह मेहनत करिए. परिवार के आधार पर सरकार चला लेना.
वहीं नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता पर कांग्रेस की तारीफ पर उन्होंने कहा कि अभिनन्दन करता हूं. सुरेंद्र शर्मा ने स्पष्टता से कहा है. अच्छा काम होता तो बीजेपी भी तारीफ करती है. सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना और जवानों के शौर्य पर भी प्रश्न चिन्ह लगाना. यह अनुचित है.