छत्तीसगढ़
बीजापुर पहुंचे DGP अशोक जुनेजा, देखी IED ब्लास्ट वाली जगह
बीजापुर : डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजीपी विवेकानंद, आईजी सीआरपीएफ राकेश अग्रवाल और आईजी बस्तर सुंदरराज ने उस घटनास्थल का दौरा किया जहां कल नक्सली आईईडी विस्फोट में 8 डीआरजी जवान और उनके चालक की जान चली गई थी।