छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से पालन करने निर्देश
रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने नशे पर कड़ी कार्रवाई और ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे।
गुरुवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी विभागाध्यक्ष, आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने सड़क दुर्घटना में शासकीय कर्मचारियों की मौत पर चिंता जताते हुए सभी शासकीय अधिकारी- कर्मचारी को वाहन चालन के समय सीट बेल्ट और हेलमेट धारण करना अनिवार्य किया है। साथ ही नियमों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।