छत्तीसगढ़

“प्रकृति की ओर” रायपुर के लोगों को एक ही स्थान पर देखने को मिली देश विदेश के फूलों की भरमार..15 सालों से हो रहा आयोजन…

छत्तीसगढ़/रायपुर : रायपुर के लोगों को प्रकृति से जोड़ने और उनकी छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया फूलों की प्रदर्शनी के साथ साथ सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी. राज्य स्तरीय प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुचे वही प्रदर्शनी का आयोजन ”प्रकृति की ओर” सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, नगर निगम, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने संयुक्त रुप से किया था। प्रदर्शनी में स्थानीय और देशी फूलों के साथ ही विदेशी फूलों को भी यहां पेश किया गया. प्रदर्शनी का सबसे ज्यादा आनंद बच्चों ने उठा वही बड़ों को भी प्रदर्शनी खूब पसंद आई।

 

15 सालों से हो रहा आयोजन..

पर्यटक गिरिवर जांगड़े ने कहा की जिनको प्रकृति से प्रेम है उनको ये प्रदर्शनी पसंद आर रही है. एक जगह पर कई तरह के कलेक्शन हैं. साल में एक बार यह प्रदर्शनी आयोजित होती है. छत्तीसगढ़िया फूलों के साथ साथ बाहर के फूलों को भी रखा गया है. मुझे लोकल गुलाब, सेवंती और गेंदा के फूल खूब पसंद आए।

प्रकृति प्रेमी रेणुका ने कहा की मैं पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी को देखने आई हूं. एक ही जगह पर देशी और विदेशी फूलों की भरमार है. पहले किताबों में ऐसा देखते थे आज हकीकत में देखा. सभी लोगों को यहां आना चाहिए. गुलाब के फूल और जापानी फूल बड़े सुंदर लगे।

समिति का मकसद है कि लोगों को समाज को स्कूल के बच्चों को बुजुर्गों को प्रकृति से जोड़ना है आज शहरीकरण की वजह से लोग पर्यावरण की कमी महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में हमारी संस्था का नाम “प्रकृति की ओर” है. इस आयोजन में पूरे प्रदेश से इसके साथ ही पूरे भारत देश के साथ ही विदेश के फूल भी इस प्रदर्शनी में लगाई गई। बंगाल महाराष्ट्र जैसे राज्य के लोग यहां पहुंचे लोगों में इस प्रदर्शनी को लेकर उत्साह देखने को मिला – डॉ अनिल चौहान, कोऑर्डिनेटर, प्रकृति की ओर सोसायटी

प्रकृति की ओर’ सोसायटी के ट्रेजर जयेश पीथालिया ने बताया कि प्रकृति की ओर समिति की ओर से यह आयोजन पिछले 15 सालों से किया जा रहा है. यह संयुक्त आयोजन है. इस एग्जीबिशन में तीन कैटेगरी में कंपटीशन भी आयोजित होता है. छत्तीसगढ़ के 28 जिले के किसान अपने बेस्ट प्रोड्यूस फल और फ्रूट्स के साथ इस कंपटीशन में पार्टिसिपेट करते हैं. इसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइस भी दिया जाता है. फ्लावर लवर के लिए फ्लावर्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है. जिंदल पावर की ओर से यहां पर 10 हजार से अधिक गमले लगाए जाते हैं. बोनसाई ट्री लोगों के अट्रैक्शन का सेंटर है. यहां पर ऐसे भी प्लांट हैं जो 40 से 50 साल पुराने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button